Jaipur News: जयपुर में धनतेरस की दिन बड़ा काला धन मिलने का मामला सामने आया है. राजधानी के गणपति प्लाजा में आज आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. विभाग ने दो लॉकर खोले, जिनमें कुल एक करोड़ सैंतीस लाख रुपये कैश और चार सौ ग्राम सोना बरामद किया गया. इसके अलावा कुछ विदेशी नोट भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि कैश गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया गया.
ऐसे हुई कार्रवाई
जयपुर के गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में बने अति संवेदनशील लॉकर्स को तोड़ने में जूट हुए हैं. जानकारी के अनुसार जिसमें बड़े काला धन जमा होने की बात हो रही है. एक लॉकर से साढे सात लाख रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं दूसरे लॉकर से भारी नकदी बरामद की गई है. जिसे 7 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है. वहीं ढाई सौ से तीन सौ ग्राम का सोना भी बरामद किया गया है. नोटों की गिनती की जा रही है. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि यह लॉकर किन लोगों के नाम पर हैं. इसे लेकर यहां पर राजनीति तेज हो गई है.
यह है अबतक का अपडेट
जानकारी के अनुसार अभी तक लॉकरों से 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और कई किलो से ज्यादा सोना बरामद किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार प्लाजा में करीब 1100 लॉकर हैं. इसमें से कुछ लॉकर्स ऐसे भी हैं, जिनके मालिक का नाम और पता ही नहीं मिल रहा. वहीं इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से जयपुर के बाजार में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं.