दरगाह साबिर पाक उर्स: विधायक ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, ठेकों पर लगाए गंभीर आरोप

07 Sep, 2024
Head office
Share on :

कलियर: दरगाह साबिर पाक के 756वें उर्स के मद्देनजर स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपनी टीम के साथ दरगाह कार्यालय का दौरा किया और उर्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकों की सूची की जांच कर दरगाह प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।

विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि दरगाह प्रबंधन तंत्र द्वारा ठेकों के नाम पर पैसों की बंदरबांट की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मामले को जिलाधिकारी के समक्ष उठाने और सभी ठेकों की जांच कराने की बात कही।

विधायक ने यह भी सुनिश्चित किया कि उर्स में आने वाले जायरीनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और किसी भी प्रकार की कमी को सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही, स्थानीय दुकानदारों को परेशान न करने और उनके लिए उचित प्रबंध करने की भी बात कही।

रिपोर्ट : सीमा कश्यप

News
More stories
आदिवासी महिला की मौत: सड़क न होने से कंधे पर ले जाना पड़ा शव, स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल