Dausa : वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की समीक्षा

27 Dec, 2023
Head office
Share on :

दौसा । भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पातर्् व्यक्ति तक पहुंचाने तथा योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए संचालित विकसित भारत संकल्प यात्र शिविरों की प्रगति की समीक्षा हेतु डीओआईटी केंद्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया।

वीसी में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने निर्देश देते हुई कहा कि समस्त उपखंड अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं जिन योजनाओं में प्रगति लक्ष्यानुसार नहीं ह,ै संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं की प्रगति में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविरों के डे-नोडल अधिकारियों से शिवरों के अनुभवों एवं कठिनाईयां के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उनके अनुभव के आधार पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये। उन्होंने डे- नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कैंप की प्रतिदिन आनलाइन प्रगति अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।

वीसी के दौरान उन्होंने जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान कार्ड केवाईसी में प्रगति अपेक्षाकृत न होने पर संबंधित अधिकारियों को विभागीय स्तर पर आवश्यक समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

वीसी में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 दिसंबर 2023 को किए जाने वाले लाभार्थी संवाद कार्यक्रम हेतु संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर तक आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
वीसी में उपवन संरक्षक रामानंद भाकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार कस्वा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, शिविरों के डे- नोडल अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी , उपनिदेशक आईसीडीएस,कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ,अधीक्षण अभियंता जलदाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News
More stories
Himachal : शिमला नगर निगम की बैठक में अतिक्रमण, खुले में कचरा डंपिंग का मुद्दा छाया रहा