रनहोला में दिनदहाड़े लूट की वारदात सुलझी, चार गिरफ्तार

26 Oct, 2024
Head office
Share on :

रनहोला, दिल्ली – रनहोला थाना पुलिस ने 24 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक राहगीर के साथ लूटपाट की और मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित ने तुरंत रनहोला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में आरोपियों की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई दी। इसके आधार पर, पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और उनकी सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी नाबालिग हैं।

मुख्य आरोपी की पहचान

चौथे आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रदीप पर पहले भी लूट, डकैती, स्नैचिंग, झपटमारी और ऑटो लिफ्टिंग के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से राहगीर का लूटा गया मोबाइल फोन और ₹1100 की नगदी भी बरामद की गई है।

tags: #रनहोला #लूट #गिरफ्तारी #दिल्लीपुलिस #सीसीटीवी

News
More stories
गुजरात से 23 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी करने वाला गैंग गिरफ्तार