ट्रेन की पटरी पर मिला युवक का शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

22 Oct, 2024
Head office
Share on :

पिपरई नगर: एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद इलाके में हंगामा मच गया। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों ने एसआई अवधेश गौर, प्रधान आरक्षक आनंद सिकरवार, और आरक्षक दिलीप ओझा पर पैसे मांगने और प्रताड़ित करने के साथ-साथ हत्या का आरोप लगाया है। कुछ दिनों पहले मृतक युवक भरत अहिरवार को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, और पुलिस ने परिजनों से 50 हजार रुपए की मांग की थी।

परिजनों का कहना है कि जब तक एसआई अवधेश गौर, प्रधान आरक्षक आनंद सिकरवार, और आरक्षक दिलीप ओझा पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, तब तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात किया। देर रात एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कवंर भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक चले हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसआई सहित प्रधान आरक्षक और एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया और जल्द से जल्द विभागीय जांच का आश्वासन दिया।

Tags: #रेलवे_ट्रैक #हत्या #पुलिस #पिपरई_नगर #भरत_अहिरवार #एसआई_अवधेश_गौर #आनंद_सिकरवार #दिलीप_ओझा #निष्पक्ष_जांच #पुलिस_बल

रिपोर्टर-अलीम डायर

News
More stories
लखनऊ पुलिस ने कानून व्यवस्था में निभाई अहम भूमिका: सीएम योगी