देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने ‘सिल्क्यारा विजय अभियान’ की प्रथम वर्षगांठ पर भाग लिया

29 Nov, 2024
Head office
Share on :

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के दून विश्वविद्यालय में आयोजित ‘सिल्क्यारा विजय अभियान’ की प्रथम वर्षगांठ एवं 19वें राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन-2024 में भाग लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर ‘सिल्क्यारा विजय अभियान’ पुस्तिका और अन्य पुस्तकों का विमोचन किया तथा सिल्क्यारा रेस्क्यू अभियान पर बनी लघु फिल्म भी देखी।

मुख्यमंत्री धामी ने सिल्क्यारा के सफल रेस्क्यू के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष सिल्क्यारा के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से, 17 दिनों की अथक प्रयासों के बाद सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन पिछले 19 वर्षों से राज्य में विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह सम्मेलन शोध पत्रों की प्रस्तुति, सामाजिक महत्व के अनुसंधान, नवाचार और चिंतन जैसे गंभीर विषयों पर नीति निर्धारण का भी मंच है। इस वर्ष सम्मेलन में उत्तराखंड में जल और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारा राज्य जल संपदा का खजाना है। इस सम्मेलन में राज्य और देश भर के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन जैसे विषयों पर भी गहन मंथन किया जाएगा। भारत दशकों से विज्ञान के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कोरोना वैक्सीन से लेकर ब्रह्मांड के रहस्यमय रहस्यों तक, हम भारतीय विज्ञान को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”

Tags: #Uttarakhand #SilkyaraVijayAbhiyan #ChiefMinisterDhami #Dehradun #ScienceAndTechnologyConference

News
More stories
लखीमपुर खीरी में अमृत महोत्सव का भव्य समापन