देहरादून: बनबसा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मैच का शुभारंभ किया

18 Nov, 2022
देशहित
Share on :

नई दिल्ली: बनबसा स्पोर्ट्स स्टेडियम में राम दल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फाइनल मैच का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़े: देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ‘ मुख्य सेवक आपके द्वार’ के अंतर्गत ‘ जन संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

File Photo

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि नशा मुक्ति के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम से समाज में फैल रहे नशे को समाप्त करने में इस प्रकार के आयोजन साकार होंगे तथा हम जन-जन को इस नशा मुक्ति अभियान से जोड़ते हुए वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाए जाने के संकल्प को साकार करने में कामयाब होंगे।

File Photo

धामी ने आगे कहा कि राज्य में नई खेल नीति लागू की गई है जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। साथ ही इसका लाभ गरीब तबके के प्रतिभावान को भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में आज हर खेल के मैदान में भारत का डंका बज रहा है और हर जगह भारत का झंडा लहरा रहा है।

File Photo

इस अवसर पर आयोजक राम दल के अध्यक्ष श्री कमलेश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य बनबसा रेणु अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री नरेंद्र सिंह भंडारी, श्री नवीन बोरा, श्री राम सिंह जेठी, श्री पुष्कर कापड़ी, श्री एम आर चंन्द, श्री योगेश चंन्द, प्रशासन के उच्चाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Edit By Deshhit News

News
More stories
देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ' मुख्य सेवक आपके द्वार' के अंतर्गत ' जन संवाद' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया