बीते 13 जुलाई को उत्तराखण्ड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर में जीती काग्रेस ने अब भाजपा पर तंज कसना शुरू कर दिया है। काग्रेस का कहना है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों विधानसभा सीटों पर बाहरी कैंडिडेट को मैदान में उतारा, यही वजह रही कि भाजपा को उपचुनाव में हार का मुह देखना पड़ा।
वहीं भाजपा ने इसे काग्रेस का अतिउत्साह बताया। भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन ने इसको लेकर कहा कि हालाकि उपचुनाव की दो सीटों पर भाजपा हारी है। लेकिन प्रदेश की जनता ने प्रदेश की पाचों लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजय दिलाई, साथ ही उन्होने कहा कि हारी हुई दोनों सीटों पर पार्टी मंथन करेगी और अगले चुनाव में वहां से जीत कर आयेगी।
रिपोर्ट शुभम कोटनाला