देहरादून-ऋषिकेश हाईवे: रानीपोखरी में जाखन नदी पर पुल के ढहे जाने पर CM ने एक जांच कमेटी की गठित,जानिए क्या थी पुल टूटने वजह

28 Aug, 2021
Head office
Share on :

उत्तराखण्ड में बृहस्पतिवार की रात को भारी बारिश होने के कारण देहरादून- ऋषिकेश हाईवे रानीपोखरी में जाखन नदी उफान पर आ गई थी। नदी में पानी का वेग तेज होने के कारण सुबह 11 बजे रानीपोखरी में मोटरपुल का पिलर ढह गया। देखते ही देखते मोटर पुल का 20 मीटर का एक हिस्सा नदी में बह गया। देहरादून की ओर से आ रही एक कार, दो लोडर और एक बाइक पुल के टूटे हिस्से के साथ सीधे नदी में पहुंच गए। वहीं इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को पता चली तो राहत दल समेत प्रशाशन के लोग मौके पर पहुँचे . पुल टूटने के बाद ऋषिकेश का राजधानी देहरादून और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भी पूर्णतः संपर्क कट गया है। राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण पुल के टूटने के साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक रानीपोखरी के समीप जाखन नदी पर इस पुल का निर्माण वर्ष 1964-65 में किया गया था। इस पुल की लंबाई 431.60 मीटर, जबकि चौड़ाई सात मीटर है। किसी भी मोटर पुल की औसत आयु सौ साल आंकी जाती है, जबकि यह पुल अभी अपनी आधी आयु यानी 57 वर्ष ही पूरा कर पाया था। महज आधी आयु में ही जाखन नदी पुल के दो पैनल धराशाही हो गए, जो इस पुल के निर्माण व रख-रखाव पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फ़िलहाल इस मामले पर सीएम धामी एक्शन में आ गए हैं। और मुख्यमंत्री ने एक जांच कमेटी गठित की है जो इस पुरे मामले की जांच करेगी। इस तीन सदस्यीय जांच कमेटी को 7 दिन के अंदर ही शासन को रिपोर्ट सौंपनी होगी। वहीँ इस विभाग से मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की पुल आज इसकी जांच के आदेश दिए। उत्तराखंड में सभी पुलों की मॉनिटरिंग के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं व ऐसे स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था करें

ख़बरों के मुताबिक सरकार की मंशा पुराने पुल के बगल में नया पुल बनाने की थी ताकि दोनों पुल को वनवे किया जा सके। नेशनल हाईवे डिवीजन के सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि नेशनल हाईवे डिवीजन ने इस पुल के लिए टेंडर भी आमंत्रित कर लिए थे। मगर वन विभाग की क्लीयरेंस ना मिलने के कारण टेंडर रद करने पड़े। प्रस्तावित पुल की लंबाई 252 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर निर्धारित है। इसके साथ ही दोनों और 200 मीटर अप्रोच की स्वीकृति भी प्रदान की गई थी।

News
More stories
अमेरिका ने लिया काबुल ब्लास्ट का बदला, 48 घंटे के भीतर लिया,ISIS के ठिकानों पर ड्रोन से बरसाए बम