देहरादून: सपा के राष्ट्रीय सचिव का भाजपा पर हमला

15 Jul, 2024
Head office
Share on :

उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों के उपचुनाव और सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के दलों ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिससे समाजवादी पार्टी गदगद है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बाईट- डॉ सत्यनारायण सचान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव को जीतने में बहुत कोशिश की लेकिन, जनता ने उपचुनाव में भाजपा को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के दौरान अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजंसियों का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया है।

डॉ. सचान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान को तोड़ना चाहती है. उन्होंने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किए जाने पर कहा कि भाजपा इस तरह के कदम उठाकर संविधान की धज्जियां उड़ा रही है I

रिपोर्ट शुभम कोटनाला

News
More stories
32 हजार से अधिक पद खाली: UPSSSC भर्ती में देरी से युवाओं में रोष