शालीमार बाग में करंट लगने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत: प्रशासन की लापरवाही का नतीजा?

21 Aug, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली: शालीमार बाग में एक 7 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा नगर निगम के शौचालय के सामने अवैध रूप से चार्ज किए जा रहे ई-रिक्शा के संपर्क में आ गया था।

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक 7 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत , ई रिक्शा की अवैध पार्किंग में लगा बच्चें को करंट मौके पर ही बच्चें ने तोड़ा दम , नगर निगम के शौचालय के सामने अवैध तरीके से चार्ज की जा रही है ई रिक्शों की बैटरीया , प्रशासन की मिली भगत से कई सालों से चल रहा है यह गोरखधंधा, इससे पहले भी कई लोगों को लग चुका है यहां पर करंट लेकिन फिर भी नहीं की गई पार्किंग माफिया पर कोई कार्यवाही , प्रशासन कर रहा था शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार ₹300 रोजाना के हिसाब से करीब 50 से ज्यादा ई रिक्शे किए जाते है रोज चार्ज शालीमार बाग थाना पुलिस ने इस मामले में पार्किंग माफिया समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

वी ओ 1 -: उत्तरी पश्चिमी जिले के अशोक विहार में नाले में डूबकर हुई 7 साल के बच्चे की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था की इसी जिले के शालीमार बाग थाना इलाके में एक और 7 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया जहां उसकी करंट लग कर मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक सूरज का परिवार करीब 13 साल बाद बिहार से यहां पर अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन बनाने अपनी मौसी के घर आया हुआ था घर से महज 50 कदम की दूरी पर नगर निगम के शौचालय पर जब सूरज सोच करने के लिए गया तो वहां गेट के सामने अवैध तरीके से चलाई जा रही ई-रिक्शा की चार्जिंग प्वाइंट की पार्किंग में खड़े ई रिक्शा के बीच से निकल रहा था तभी उसका अचानक हाथ ई रिक्शा पर लग गया जिसमें करंट आ रहा था और उसे करंट की चपेट में आने से सूरज की मौके परी मौत हो गई

वी ओ -: 2 घटना के वक्त वहां आंगनवाड़ी में काम करने वाली एक महिला और पड़ोस में रहने वाला एक लड़का उन्होंने बच्चें को रिक्शे के पास नीचे गिरा पड़ा देखा तो उनको समझते देर नहीं लगी कि शायद इस बच्चे को करंट लगा है उन्होंने तुरंत वहां शोर मचाया और बच्चे के हाथ पैर मसलने लगे और उसकी जान बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी हालत में सुधार न होता देख उसको तुरंत उस बच्चे के परिजन अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया चश्मदीदों की माने तो इस अवैध पार्किंग में यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई लोगों को यहां पर करंट लग चुका है और इससे पहले भी एक करंट लगने से मौत हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर प्रशासन की मिली भगत से यह अवैध पार्किंग धड़ले से चलाई जा रही थी I

दिल्ली में इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई इस तरह की घटना सामने आती रहती है लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन की कान पर कोई जूं तक नहीं रेंग रही अगर उत्तरी पश्चिमी जिले की बात करें तो यह तीन दिन में ऐसी दूसरी घटना है जहां पर 7 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है आखिरकार क्यों ऐसे मामलों को हल्के में लेकर टाल दिया जाता है क्यों इन पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती क्या एनडीपीएल के अधिकारियों को यहां पर यह खुले तार नजर नहीं आते जो मौत को दावत दे रहे हैं कैसे यहां पर प्रशासन की नाक के नीचे अवैध तरीके से ई-रिक्शा को चार्ज करने की अवैध पार्किंग चलाई जा रही है आखिरकार इससे संबंधित अधिकारियों को सजा क्यों नहीं मिलती उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती क्यों हर बार ऐसे मामलों की खाना पूर्ति करके उनको छोड़ दिया जाता है I

फिलहाल शालीमार बाग थाना पुलिस ने मृतक सूरज के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवा दिया है और इस मामले में अभी तक पार्किंग माफिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है और किन-किन दोषियों के खिलाफ इस पर कार्रवाई करता है मृतक सूरज का परिवार भी यही चाहता है कि जो भी इसमें दोषी है उनके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएI

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
आरक्षण के मुद्दे को लेकर डीएम अलीपुर को बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने सोपा ज्ञापन