Delhi Bomb Threat: वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम की झूठी खबर से हड़कंप

29 Nov, 2024
Head office
Share on :

रोहिणी: दिल्ली के रोहिणी स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम की खबर से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह 10:57 बजे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने स्कूल की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने भी परिसर की जांच की और धमकी को झूठा घोषित कर दिया.

इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता वाले विस्फोट हुआ था, जिसमें एक टेंपो चालक घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच जारी है.

पुलिस को जांच के दौरान मौके से टाइमर, डेटोनेटर, बैटरी, घड़ी, तार आदि नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को इसमें भी नाइट्रेट व हाइड्रोजन पैराक्साइड केमिकल का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है, जिसे उच्च श्रेणी का विस्फोटक नहीं माना जाता है। आशंका है कि कूड़े में रखे विस्फोटक पर चालक के बीड़ी फेंकने से धमाका हुआ है। पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।

Tags: #रोहिणी #बमखबर #वेंकटेश्वरग्लोबलस्कूल #दिल्लीपुलिस #प्रशांतविहार #विस्फोट #Rohini School BombThreat

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
Roorkee News: बंद घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार