दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 में स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी मेल के जरिए भारत के बाहर से की गई थी।
स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि किसी विस्फोटक पदार्थ के स्कूल के अंदर छुपे होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर बॉम्ब स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और कई जांच एजेंसियां पहुंचीं।
सुरक्षा पर सवाल
दिल्ली के रोहिणी जिले का प्रशांत विहार इलाका पहले ही इन वारदातों से गुजर चुका है। पहले सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोटक पदार्थ मिला था और परसों दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के ऑफिस के बाहर बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। इन घटनाओं ने दिल्ली पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सुरक्षा कहां है।
Tags: #DelhiBombThreat #RohiniSector13 #VenkateshwarGlobalSchoo