नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में एक महीने में दूसरी बार धमाका हुआ है। आज सुबह करीब 11:48 बजे दिल्ली पुलिस को धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों का मौके पर आना-जाना लगा हुआ है।
निया, बॉम्ब स्क्वाड, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस समेत कई एजेंसियां जांच के लिए मौके पर पहुंची हैं। हालांकि, धमाके की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है और पुलिस इस समय जांच कर रही है।
यह धमाका दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के ऑफिस के बाहर हुआ है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक खुला चैलेंज भी नजर आ रही है।
Tags: #DelhiBlast #PrashantVihar #DelhiPolice #SecurityAgencies #CrimeBranch
राजधानी दिल्ली से रोनित मौर्य की रिपोर्ट