दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी एक्सरसाइज पॉलीसी को 6 महीने के लिए बढ़ाया, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद अल-फितर और ईद अल-अज़हा को रहेगा ड्राई डे!

15 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी एक्सरसाइज पॉलीसी को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि अभी तक अधिकारियों की तरफ से नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो पाई है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 महीने के लिए पुरानी शराब नीति को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें, इन छह महीनों में 5 दिन ड्राई डे रहेगा। इसके साथ ही अधिकारियों को जल्द ही नई शराब नीति तैयार करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़े: आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं रणवीर कपूर की वाइफ और राहा की मम्मी, स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से नहीं बल्कि इस फिल्म से किया था आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू!

क्या है पुरानी एक्सरसाइज पॉलीसी?

दिल्ली सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ाई 'पुरानी' एक्साइज पॉलिसी, नई नीति जल्दी  तैयार करने के निर्देश - Delhi government extends old excise policy for 6  months ntc - AajTak

पुरानी एक्साइज पॉलिसी के तहत दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल थी, जिसे पिछले साल नई पॉलिसी के तहत घटाकर 21 साल कर दिया गया था। अभी भी यही कानूनी उम्र रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्या होता है ड्राई डे?

why the day when alcohol is not sold, it is called a dry day Learn how this  word came into play | जिस दिन शराब नहीं बिकती, उस दिन को ड्राई डे

ड्राई डे का मतलब है कि उस दिन देशभर में शराब की बिक्री पर रोक होगी। भारत में गणतंत्र दिवस के अलावा साल में कुछ दिन शराब बिकने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। मतलब इन छह महीनों में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद अल-फितर और ईद अल-अज़हा पर शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

आबकारी नीति घोटाले में 11 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

New Liquor Policy How Liquor Excise Policy Investigation Of Scam Case  Started Know Full Story ANN | New Liquor Policy: ऐसे शुरू हुई 'शराब आबकारी  नीति' घोटाला केस की जांच, जानें पूरी

बता दें, दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिससोदिया भी आबकारी नीति के कथित घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी किया था। इसके बाद ईडी ने भी तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की।

delhi cm arvind kejriwaldelhi latest newsdelhi newsDelhi updated newsdeshhit newskiya hai purani exercise policykiya hai purani sharab nitikiya hota hai Dry Daypurani exercise policy kab lagu hui thipurani exercise policy ko 6 mahine ke liya kiu bdaya gaya haiPurani exercise policy ko 6 mahine ke liye badaya gayapurani sharab niti kab laagu hui thipurani sharab niti kiya hai

Edit By Deshhit News

News
More stories
आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं रणवीर कपूर की वाइफ और राहा की मम्मी, स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से नहीं बल्कि इस फिल्म से किया था आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू!