दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई थी । कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला। जलभराव को लेकर बीजेपी नेता राजा जाटव ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।
जहा एक ओर दिल्ली की जल मंत्री ने दी सफाई
सीनियर आप नेता और जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 228 मिलीमीटर वर्षा हुई जो जून माह में 1936 से अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि दिल्ली में कुल मॉनसूनी बारिश (800 मिमी) का 25 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 24 घंटे में बरसा है। इसके कारण कई इलाकों में नाले उफना गए और पानी निकलने में समय लगा।’
लेकिन वही भाजपा नेता राजा जाटव ने aap mla पर लगाया आरोप दिल्ली की जनता परेशान
राजा जाटव ने आरोप लगाया कि PWD व MCD के नालों से गाद नहीं निकाले जाने के लिए दिल्ली सरकार और उनका PWD व MCD विभाग जिम्मेदार है जो नालों की साफ सफाई सिर्फ कागजो मे हुई जो एक सीधा सीधा भ्रष्टाचार को दर्शाता है जिसकी पोल पहली ही वर्षा ने खोल दीI
वही भाजपा नेता राजा जाटव खुद PWD व MCD विभाग मे अधिकारियों से संपर्क साध कर बंद नालों की शिकायत कर के उन्हे खुद अपने सामने खुलवा रहे है मंगोल पूरी मे PWD के कई नालों की शिकायत कर के साफ भी कराया वही स्थानीय MLA निगम पार्षद को गैरजिम्मेदार भी बताया I
राजधानी दिल्ली से रोनित मोर्या की रिपोर्ट