दिल्ली: भारोला गांव में अवैध अतिक्रमण हटाया गया, जल निकासी में सुधार का प्रयास

06 Jul, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम (एमसीडी) ने एक सख्त अभियान चलाते हुए आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास भारोला गांव, आजादपुर में अवैध अतिक्रमण हटाया। यह अभियान दिल्ली पुलिस के सहयोग से किया गया।

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एमसीडी का पीला पंजा चला, इस बार आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास भारोला गांव, आजादपुर में। कई सालों से अवैध कब्जा किए गए इस इलाके में आज दिल्ली पुलिस और एमसीडी के अधिकारियों ने मिलकर अतिक्रमण हटाया। यह अतिक्रमण कई सालों से सड़क को घेरे हुए था और लोगों ने यहां दुकानें बना रखी थीं।

इन दुकानों को तोड़ दिया गया। प्रशासन, एमसीडी और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। कई सालों से नाले को अतिक्रमण करके बंद कर दिया गया था और लगातार अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि यहां कोई सफाई नहीं होती है, गंदगी से हमेशा अंबर रहता है, और नालियों की सफाई नहीं होती थी। थोड़ी सी बारिश में भी यहां घुटने-घुटने पानी भर जाता था।

इस स्थिति को देखते हुए एमसीडी ने आज बड़ी कार्रवाई की है और कोशिश है कि दिल्ली के अंदर दोबारा पानी न भरे।

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में मुण्डलाना गाँव में विशाल जनसभा ।