नही रही दिल्ली सुरक्षित, अपराध में हुई 15% की वृद्धि

25 Feb, 2022
Deepa Rawat
Share on :

देश की राजधानी दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा। हर दुसरे दिन दिलदेहला देने वाली घटना देखने या सुनने को मिल ही जाती है। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले 2021 में 15 फीसदी क्राइम में बढ़ोतरी हुई है

नई दिल्ली: पुलिस ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2021 में पिछले साल के 2,66,070 मामलों की तुलना में 3,06,389 मामले दर्ज किए गए। इनमें डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलात्कार, जबरन वसूली और चोरी के अपराध शामिल थे। पुलिस ने यह भी कहा कि 2021 में दर्ज किए गए लगभग 70 प्रतिशत अपराध चोरी और डकैती के थे। हालाँकि पुलिस का कहना है की फिरौती के लिए अपहरण के सारे मामलों का समाधान कर दिया गया था। 

वहीं एक चौकाने वाली खबर यह भी मिली कि 2021 में हुए 91 प्रतिशत से अधिक अपराध – जिनमें चोरी, जबरन वसूली और बलात्कार शामिल हैं – उन लोगों के द्वारा किये गये थे जिनका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। 

आंकड़ों के अनुसार, 2020 में 5,413 मामलों की तुलना में 2021 में 5,740 जघन्य अपराध के मामले दर्ज किए गए। वहीं, जहाँ 2020 में, स्नैचिंग के 7,965 मामले सामने आए थे वो साल 2021 में बढकर 9,383 होगये. हालाँकि, स्नैचिंग के मामलों में गिरफ्तारी में भी 13 फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़ों में कहा गया है कि 2021 में, गिरफ्तारियों में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, पिछले वर्ष के 1,25,986 की तुलना में 2021 में कुल 1,47,115 गिरफ्तारियां की गईं।

Delhi Police On Duty

बात संगीन अपराधों की करें तो हत्या के मामले 459 से घटकर 472 हो गए वहीं हत्या के प्रयास के मामलों की संख्या 485 से बढ़कर 655 हो गई। आंकड़ों में कहा गया है कि पुलिस ने इन मामलों के सिलसिले में 1,629 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो 2020 में केवल 1,126 था। आंकड़ों में कहा गया है कि इन अपराधों में इस्तेमाल होने वाले firearms में भी नौ फीसदी की कमी आई है।

इसे भी पढ़ेंविक्रम वेधा से बाहर आया सैफ अली खान का लुक

वहीं Senior Citizens के खिलाफ अपराधों में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसके दौरान 41,113 मामले दर्ज किए गए। बात PCR कॉल्स की करें तो जहाँ 2020 में इसकी संख्या 11,790 थी वहीं 2021 में यह बढकर 15,146 हो गयी।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के बाहरी जिलों में कुल 21 major gangs की पहचान की गई और उनपर एक्शन भी लिया गया है। अभी हाल मे चल रहे किसान आंदोलन से जुडे मुकदमें पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस बारे में दिल्ली सरकार को सूचित कर दिया गया है। कुल 54 मामले दर्ज हुए थे जिनमे से 17 मामले ऐसे हैं जिन्हें रद्द करने की गुजारिश की गई है।

वहीं, साइबर क्राइम को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि आने वाले समय में यह नेशनल सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है। आपको बता दें,दिल्ली पुलिस की सायबर सेल (IFSO) ने 1,15,2013 कॉल रिसीव किए, जिसमें से 24,219 कॉल फाइनेंसियल फ्रॉड के थे जिसमे पुलिस ने 4.31 करोड़ रुपये जब्त किए। 

वहीं महिलाओं के खिलाफ अपराध की संख्या तो वाकिय झकझोर देने वाली है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली में 2021 में पिछले साल की तुलना में 21.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जहाँ रेप के cases 1,618 से 1,969 हो गयें वहीं छेड़छाड़ के मामलो में 17.51 ​​प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा जो बात सबसे ज्यादा सर्मिन्दा करने वाली है वो यह कि रेप के 98.78 फीसदी मामलों में ‘आरोपी’ पीड़ितों के परिचित थे।

News
More stories
विक्रम वेधा से बाहर आया सैफ अली खान का लुक