दिल्ली नगर निगम नरेला जोन ने अवैध मस्जिद को किया जमींदोज

20 Jun, 2024
Head office
Share on :

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग कोनों में अवैध तरीके से पार्क गलियों को घेर कर अवैध मस्जिद और मजारों का निर्माण किया जा रहा है जिस पर नगर निगम की टीम ने कार्यवाई की I

ओपनिंग PTC प्रदीप सिंह उज्जैन

दिल्ली : बवाना जेजे कॉलोनी घनी मुस्लिम आबादी वाला इलाका है जिसको देखते हुए दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल की भी वहां पर तैनाती की जिसके बाद दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी मौके वाली जगह पर पहुंचे और अवैध मस्जिद को डिमांलिस करने का काम किया I

लेकिन वहां पर कुछ महिलाओं ने दिल्ली नगर निगम के दस्ते को रोकने की कोशिश भी की लेकिन भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल की तैनाती की वजह से सभी को पीछे के दिया गया और दिल्ली नगर निगम के पीले पंजे ने अवैध मस्जिद को ढहा दिया. अवैध मस्जिद को शुरू मे हो पिलर व लिंटर डाल दकर बनाया गया था और धीरे-धीरे कर उसे एक बहुमजिला इमारत में तब्दील करने की तैयारी की जा रही थी I

News
More stories
मिहींपुरवा में यातायात निरीक्षक और नायब तहसीलदार के बीच विवाद: तनावपूर्ण माहौल, ज्ञापन सौंपा गया