दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रह हैं. कल ई रिक्शा से जा रही महिला को दिनदहाड़े खींचने के बाद अब आदर्श नगर क्षेत्र में 20 साल के युवक की बीच सड़क पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इसके बाद बड़े आराम से बदमाश मौके से फरार हो गए. यह इलाका काफी भीड़ वाला है जहाँ हत्यारों ने मृतक के सीने में चाकू घोंपा था.
नई दिल्ली: दिल्ली के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में 20 साल के युवक की बीच सड़क चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक अपने पिता के साथ रोजी-रोटी की तलाश में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से यहां आया था. लालबाग इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की. सरेआम हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर मामले का जायजा लिया.

आस पास लोगों ने बताया की हत्यारों ने मृतक साबिर के सीने में चाकू मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया वहां सब्जी मंडी लगती और वो काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. मृतक के पिता के मुताबिक उनका बेटा साबिर तो बहुत सीधा साधा था उसकी किसी को कोई दुश्मनी भी नहीं थी. हम दोनों की कमाई से घर चलता था. अब उनकी रोज़ी रोटी भी खतरे में आ चुकी है .

वारदात के बाद थाना आदर्श नगर पुलिस टीम एसीपी जहांगीरपुरी, एडिशनल डीसीपी, डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंग नानी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

देखा यह जा रहा है की देश की राजधानी में लगातार हो रहे ऐसे क्राइम कब ख़त्म होंगे कब दिल्ली पुलिस ऐसे बदमाशों ने मंसूबों पर पानी फरेंगे या तो यह कहें की इन बदमाशों के ज़हन से पुलिस का डर ख़त्म हो गया है या तो दिल्ली पुलिस ऐसे छोटे केस पर ध्यान नहीं देती ….
Edited By Deshhit News