मीडिया के सूत्रों का मानना है कि स्टालिन दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में लाए गए बदलावों से काफी प्रभावित हैं. वह प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करने के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने के इच्छुक हैं.” साथ ही उन्होंने बताया कि स्टालिन दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मोहल्ला क्लीनिक का भी दौरा कर सकते हैं.
नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन दिल्ली में तीन दीन के दौरे पर आये हुए हैं, दिल्ली आकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलकात की साथ ही उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी मुलाक़ात की है, एम. के स्टालिन ने पीएम मोदी से मुलाकत कर श्रीलंका के आर्थिक संकट पर बातचीत की और कहा कि श्रीलंका को भारत के द्वारा कुछ मदद देनी चाहिए ताकि श्रीलंका को इस आर्थिक संकट से कुछ राहत मिल सके. वर्तमान समय में देश की आर्थिक संकट से वहां पर शान्ति व्यवस्था बेहाल ही गई है वहां लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, अब ये आन्दोलन हिंसक होता जा रहा रहा है, अगर हमने श्रीलंका की मदद नहीं की तो वहां की हालत बहुत ज्यादा गंभीर स्थिति में पहुँच जाएगी. इन्हीं सब समस्या को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन ने श्रीलंकाई तमिलों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है.
और यह भी पढ़ें- पंजाब में होगी राशन की डोर टू डोर डिलीवरी, केजरीवाल ने कहा इस योजना को दिल्ली में केंद्र ने रोका
वही दूसरी ओर एम. के स्टालिन का दिल्ली में स्वागत करते हुए सोनिया गांधी संसद में द्रमुक कार्यालय में उनसे मिलने गईं और कहा कि वह उनसे ‘वनक्कम’ कहने आई हैं. और दो अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में उनके पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उनसे फिर से मिलने आयेंगी.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शुक्रवार को दिल्ली के स्कूलों का दौरा करेंगे. इस दौरान स्टालिन के साथ उनके समकक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ होंगे. दोनों मुख्यमंत्री एक साथ राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे. कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन दिल्ली के सरकारी स्कूल के मॉडल से बहुत प्रभावित है जिसके कारण वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे, जिसमें वह देखेंगे की दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में क्या परिवर्तन किए हैं और किस प्रकार उनको सुविधाएँ दी हैं.
सूत्रों का मानना है कि स्टालिन दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में लाए गए बदलावों से काफी प्रभावित हैं. वह प्रत्यक्ष अनुभव हासिल करने के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने के इच्छुक हैं.” साथ ही उन्होंने बताया कि स्टालिन दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मोहल्ला क्लीनिक का भी दौरा कर सकते हैं.
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन दिल्ली में तीन दिन के दौरे पर
आपको बताते चले कि द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बृहस्पतिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंकाई तमिलों को मानवीय मदद मुहैया करने की अनुमति देने की मांग की है और साथ ही वह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भी मुलाकत की है.