Delhi Weather : थोड़ी सी बारिश में डूबी दिल्ली, जलभराव और जाम ने किया बेहाल

20 Aug, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचा दी है। थोड़ी सी बारिश होते ही शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर लंबे-लंबे जाम लग गए हैं। आनंद पर्वत, जखीरा, फ्लाईओवर, मिंटो रोड, इंद्रलोक जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति विकराल हो गई है।

नागरिकों की परेशानी

लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं और उन्हें आगे-पीछे जाने में काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। वे सरकार के दावों पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि सरकार बारिश से पहले जो दावे करती है, वे खोखले साबित हो रहे हैं।

शंभू कुमार
अनिल जैन

प्रशासन की नाकामी

दिल्ली में बारिश के बाद हर साल जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं ढूंढ पा रहा है। बारिश के मौसम से पहले प्रशासन द्वारा किए गए दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।

Tags : #दिल्ली #जलभराव #बारिश #जाम #प्रशासन #नाकामी #आनंदपर्वत #जखीरा #मिंटोरोड #इंद्रलोक

रिपोर्टर विनोद रस्तोगी

News
More stories
Lucknow: कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 23 अगस्त की परीक्षा के लिए एडिमट कार्ड जारी