महापौर वीरेंद्र भट्ट को विभिन्न मांगों को मांग पत्र सौंपा गया

24 Jan, 2024
Head office
Share on :

मंडी: रेहड़ी- फड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार व अन्य सदस्यों द्वारा महापौर वीरेंद्र भट्ट को विभिन्न मांगों को मांग पत्र सौंपा गया। जल्द सर्वे में छूटे लोगों को वैंडर्स लाइसेंस जारी करने की मांग की। यूनियन ने वैडिंग क्षेत्रों में लाइनें लगाने का कार्य, नाम पट्टिकायें देेने बारे, पड्ल और महामृत्युंजय चौक पर पानी के कूलर लगाने तथा गुजराती मार्किट के लिए गेट बनाने के कार्य संबंधी ज्ञापन प्रेषित किया है। यूनियन का कहना है कि दो रेहड़ी -फ ड़ी धारकों के बीच और आगे पीछे जाने के लिए दो फुट का स्थान खाली छोड़ा जाए।

वैंडिग क्षेत्रों में पानी, स्ट्रीट लाइट, सफाई व कूड़ादानों की व्यवस्था की जाए। वैडिंग क्षेत्रों में कूड़ा दिन के बजाए शाम के समय उठाने का प्रबंध किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि बड़े साईज के कूड़ेदान भी उपलब्ध करवाए जाएं। सभी वैडिंग क्षेत्रों के आसपास क्रेट व विक्रय सामग्री रखने के लिए स्थान उलब्ध करवाए जाए या फि र रेहडियों के पीछे कुछ स्थान इसके लिए दिए जाएं। सर्वेक्षण सूची में छूट गए पुराने वैंडर्ज के लाइसेंस तुरंत जारी किए जाएं। यूनियन ने कहा कि सेरी चानणी वैंडिंग क्षेत्र की तहबजारी और वहां निर्मित अस्थाई ढांचे की स्थिति स्पष्ट की जाए और इस क्षेत्र की लबिंत तहबजारी के आधार पर सभी रेहड़ी-फड़ी धारकों के बारे में दुष्प्रचार न किया जाए।

News
More stories
Maharashtra News: पीएम की तुलना शिवाजी से करने पर महाराष्ट्र विपक्ष नाराज