नरेला थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर संपत नेहरा के नाम पर बदमाशों ने फोन कर पहले रंगदारी मांगी, फिर कोई जवाब न मिलने पर प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाने की कोशिश भी की, लेकिन पिस्टल में खराबी आने से गोली नहीं चल पाई। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का पता लग रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कारोबारी परिवार के साथ नरेला में रहते हैं।
नरेला बवाना रोड पर कार्यालय है। इनके कार्यालय में कई कर्मचारी काम भी करते हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए पहले ही पुलिस की ओर से सुरक्षा दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 4 जून को वह अपने पीएसओ के साथ कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को कार्यालय की ओर आते देखा। उसके हाथ में पिस्तौल थी, जिससे उसने उन पर दो बार गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन उसके पिस्टल से गोली नहीं चली। यह देखकर कारोबारी ने पीएसओ को आवाज़ लगाई। पीएसओ के बाहर आते ही बदमाश सड़क पर खड़े अपनी सहयोगी की स्कूटी पर बैठकर बवाना की ओर भाग गया।
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन