उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विमोचित की ‘छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ पुस्तिका

03 Sep, 2024
Head office
Share on :

रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल महामाया धाम रतनपुर पर आधारित पुस्तिका ‘छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका रतनपुर के सभी मंदिरों, तालाबों और सांस्कृतिक विरासतों की जानकारी प्रदान करती है, जो तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका साबित होगी।

श्री साव ने पुस्तिका के विमोचन के दौरान रतनपुर के तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल के रूप में प्रचार-प्रसार के महत्व पर भी जोर दिया। इस कार्यक्रम में पुस्तिका के लेखक श्री बलराम पाण्डेय सहित कन्हैया यादव, रविंद्र दुबे, संतोष तिवारी, तीरथ यादव, बबलू कश्यप और बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी संजय सोनी, वासित अली एवं ताहिर अली भी उपस्थित थे।

Tags : #Raipur #Chhattisgarh #Tourism #Ratanpur #MahmayaDham #ArunSao #BookLaunch #CulturalHeritage

News
More stories
सुप्रीम कोर्ट का “बुलडोजर न्याय” पर हस्तक्षेप: अश्विनी कुमार का स्वागत