उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में प्रस्तावित आईटी पार्क और रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव की समीक्षा की। उन्होंने आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित स्थल, विभिन्न प्रावधानों, सुविधाओं की समीक्षा कर निर्देश दिया कि आईटी पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल की जाएं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा में प्रस्तावित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव की तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने चाहिए। आधारभूत संरचनाओं का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए योजना में आवश्यक प्रावधानों को भी शामिल किया जाना चाहिए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मल्टी-पर्पज़ आईटी पार्क और सोलर पार्क के लिए आवश्यक आधारभूत आवश्यकताओं के लिए भी निर्देश दिए। इस बैठक में एमडी एमपीआईडीसी श्री चन्द्रमौली शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।