उत्तराखंड में आफत की बारिश,कैंपटी फॉल में बढ़ा जलस्तर,प्रशासन ने पर्यटकों को वापस भेजा।

28 Jul, 2021
Head office
Share on :

उत्तराखण्ड: पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश जारी है। मसूरी में पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश से कैंपटी फाल ने विकराल रूप ले लिया है। इसे देखते हुए पुलिस ने फाल के आस-पास के दुकानों को खाली करवाया है। इसके साथ ही पर्यटकों को कैंपटी फाल पर जाने से फिलहाल रोक दिया गया है। वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. जहां नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं तो फिर झरनों में विकराल रूप धारण कर लिया है. राजधानी देहरादून (Dehradun) के पास में स्थित मसूरी (Mussoorie) के फेमस टूरिस्ट पॉइंट कैम्पटी फॉल का जलस्तर काफी बढ़ गया है.मसूरी के कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से पुलिस ने यहां पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है. वहां पर मौजूद पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है. ऐसे में हरिद्वार में देर रात 3 बजे से हो रही भारी बारिश से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस वजह से डैम के फाटक खोल दिए गए हैं. वहीं ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.शहर और देहात में जगह-जगह जलभराव है। कई मोहल्लों में तो घरों तक में पानी भर गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें भी पड़ने की संभावना हैं.मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर इन दिनों में नदी किनारे की बस्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

News
More stories
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर,चुनाव आयोग ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक।