वाईएस रिसर्च फाउंडेशन में प्रोफ़ेसरआनंद से हुई रिसर्च पर चर्चा

09 Aug, 2021
Head office
Share on :

देहरादून ; दून स्थित वाईएस रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक एवं प्रयास आईएएस के संस्थापक डॉ सुशील कुमार सिंह ने इक्फाई बिज़नेस स्कूल देहरादून के डीन प्रोफ़ेसर डॉ आनंद बेथापुडी सहित अन्य प्रोफेसरों को अपनी पुस्तक भेंट की। डॉ सिंह की अन्तर्राष्ट्रीय संबंध और भारत का संविधान पर दो पुस्तकें पुस्तक पिछले दिनों प्रकाशित हुई है, जिन्हें पाठकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। बताते चलें कि डॉ आनंद बेथापुडी भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट के प्रोफेसर रह चुके हैं एवं वह भारत सरकार के संस्थान एनआईटीएचएम में भी विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। गत रविवार को उन्होंने रिसर्च एवं इन्वेंशन के क्षेत्र में चर्चा हेतु वाईएस रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ सुशील कुमार सिंह से भेंट की जहाँ उन्हें डॉ सिंह ने अपनी दो पुस्तकें भेंट की।विदित हो कि डॉ सिंह को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में योगदान के लिए विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जा चुका है। और शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से ही प्रोफेसर डॉ आनंद बेथापुडी ने डॉ सिंह से चर्चा की। उन्होंने उत्तराखंड में जनजातियों की आर्थिक स्थिति पर रिसर्च करने की अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। डॉ आनंद ने कहा कि वह शीघ्र ही सरकार के सामने रिसर्च के क्षेत्र में प्रपोजल देंगे। डॉ आनंद बेथापुडी ने बताया कि वह जल्द ही उत्तराखंड में सभी शिक्षकों के ट्रेनिंग के लिए एक एजुकेशन टूल उपलब्ध कराएंगे। डॉ बेथापुड़ी ने इक्फाई बिज़नेस स्कूल और वाई एस रिसर्च फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन करने की बात भी कही। इस मौके पर पार्थ उपाध्याय भी मौजूद रहे जिन्हें डॉ सिंह ने अपनी पुस्तक भेंट की।

News
More stories
09 अगस्त 2021 राशिफल: इन राशियों में बन रही अच्छी कमाई की सम्भावना,पढ़ें खबर