जिलाधिकारी ने विकास मित्रों को दिए आवश्यक निर्देश

15 Oct, 2024
Head office
Share on :

लखीसराय: जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के सभी 92 विकास मित्रों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विकास मित्रों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि अक्टूबर माह तक विकास रजिस्टर को अपडेट कर डाटा को शुद्ध करना अनिवार्य है। इसके अलावा, बिना आधार कार्ड वाले महादलित परिवारों को आधार कार्ड बनाने में मदद करनी होगी और विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को समझाकर बच्चों को विद्यालय भेजना होगा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विकास मित्रों को महादलित परिवारों के उन्नयन के लिए सात कार्य करने के निर्देश भी दिए। अगली बैठक में सभी विकास मित्र प्रगति रिपोर्ट के साथ भाग लेंगे। इस बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags: #लखीसराय #विकासमित्र #जिलाधिकारी #आधारकार्ड #शिक्षा #महादलित

News
More stories
मॉडल टाउन लूट कांड: एक गिरफ्तार, दो फरार