डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बेसिक शिक्षा कार्यालय एवं विद्यालय का किया निरीक्षण,कई अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

10 Jul, 2023
Head office
Share on :

गौतम बुद्ध नगर से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों के रखरखाव एवं मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के दिए कड़े दिशा निर्देश जिलाधिकारी ने बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश कार्यालय में समय से उपस्थित होकर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करें अधिकारी एवं कर्मचारी: डीएम

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप सरकारी कार्यालयों में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का रखरखाव एवं सभी मूलभूत सुविधाओं को मानकों के अनुरूप कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा नियमित भ्रमण कर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का रखरखाव एवं सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक रूप से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर पीने के पानी की व्यवस्था उचित न पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यालय में सभी मूलभूत सुविधाओं को मानकों के अनुरूप सुदृढ़ बनाया जाए एवं मानकों के अनुरूप ही कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव सुनिश्चित कराया जाए।

उसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां पर जिलाधिकारी ने पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुरूप न होता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि कार्यालय में सभी पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाए और साथ ही बिना किसी सूचना के जो भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनका 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

News
More stories
फ़िल्म इंडस्ट्री के ये बड़े चहरों ने की CM धामी से मुलाकात,दिए कई सुझाव