दून पुलिस ने रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसा, 24 वाहन जब्त, 36 का चालान!

21 May, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 21 मई 2024: दून पुलिस ने सड़कों पर बढ़ती रैश ड्राइविंग, बाइक स्टंट, ट्रिपल राइडिंग और उपद्रव को रोकने के लिए सख्त अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 वाहनों को जब्त किया और 36 वाहनों का चालान कर कुल 20 हज़ार रुपए की वसूली की।

बाइट – अभिनय चौधरी, सीओ रायपुर

सीओ डोईवाला अभिनय चौधरी ने बताया कि पिछले महीने 500 से अधिक चालान किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त प्रयास है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।

अभियान के मुख्य बिंदु:

रैश ड्राइविंग, बाइक स्टंट और ट्रिपल राइडिंग पर सख्ती
24 वाहन जब्त, 36 का चालान
20 हज़ार रुपए की वसूली
पिछले महीने 500 से अधिक चालान
परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान
नाबालिगों को वाहन न चलाने की अपील
यह कदम सराहनीय है और सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार होगा।

हैशटैग: #देहरादून #ट्रैफिक_नियम #सुरक्षा #अभियान #नाबालिग #जिम्मेदारी #पुलिस #अभिभावक

शुभम कोटनाला

News
More stories
चार धाम यात्रा 2024: ग्रीन कार्ड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 15 दिनों में 1.22 करोड़ का राजस्व अर्जित