हरदोई में अवैध परमिट पर चल रही डबल डेकर बसें बनीं जानलेवा, एक की मौत, दो घायल

30 Jul, 2024
Head office
Share on :

हरदोई, उत्तर प्रदेश – हरदोई जिले में अवैध परमिट पर चल रही डबल डेकर बसें लगातार जानलेवा साबित हो रही हैं। हाल ही में शाहाबाद कस्बे के अल्लागंज तिराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डबल डेकर बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना का विवरण

शाहाबाद के अल्लागंज तिराहे पर एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने बिजली के पोल, ठेला-खोमचों और पेड़ों को तोड़ते हुए एक मकान में घुस गई। इस हादसे में चबूतरे पर बैठे रामबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लालाराम और अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मृतक रामबहादुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल लालाराम और अतुल को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी देते हुए सीएचसी के चिकित्सक और सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Tags : #हरदोई #शाहाबाद #डबलडेकरबस #सड़कदुर्घटना #अवैधपरमिट #पुलिसकार्रवाई #उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट- दीपक गुप्ता

News
More stories
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने तलाक की याचिका पर पारिवारिक न्यायालय को फटकार लगाई