नरेला विधानसभा क्षेत्र के मेट्रो विहार फेस 2 में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की किल्लत से लोग बेहाल हैं। दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय के ठीक पास रहने वाले लोगों को भी साफ पानी नहीं मिल पा रहा है।
दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर खड़े होने के बावजूद स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। अधिकारी इस मामले पर बात करने से भी कतरा रहे हैं। यह क्षेत्र दिल्ली विधानसभा नंबर एक होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
2020 में बसाई गई पुनर्वास कॉलोनी में रहने वाले लोगों को आज तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक होने के बावजूद भी क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं।
हैशटैग: #नरेला #मेट्रोविहार #पेयजलसंकट #दिल्लीजलबोर्ड #दिल्लीसरकार #आमआदमीपार्टी #पुनर्वासकॉलोनी #विकास #मूलभूतसुविधाएं #दिल्लीखबरें
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन