भीषण गर्मी का असर: दून अस्पताल में ड्राई आई सिंड्रोम के मरीजों की संख्या बढ़ी

29 May, 2024
Head office
Share on :

देहरादून: प्रदेश में कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस तपिश का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। देहरादून में अस्पताल आने वाले मरीजों में से अधिकतर ड्राई आई सिंड्रोम की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

गर्मी के कारण बढ़ रही आंखों की समस्याएं:

  • तेज गर्मी के कारण लोगों की आंखों में जलन, सूखापन और खुजली जैसी समस्याएं हो रही हैं।
  • दून अस्पताल की नेत्र विभाग की ओपीडी में इन मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
  • रोजाना करीब डेढ़ सौ मरीज आंखों की समस्याओं का इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

डॉक्टरों की सलाह:

बाईट – डॉ नीरज सारस्वत, एसोसिएट प्रोफेसर आई डिपार्मेंट
  • डॉक्टरों का कहना है कि ड्राई आई सिंड्रोम का समय पर इलाज ना कराया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकता है।
  • उन्होंने लोगों को गर्मी में ज्यादा देर तक बाहर निकलने से बचने और आंखों को धूप से बचाने की सलाह दी है।
  • साथ ही, उन्होंने नियमित रूप से आंखों में पानी डालने और ठंडे पानी से धोने की भी सलाह दी है।

शुभम कोटनाला

News
More stories
सफाई कर्मी घोटाला: 50 करोड़ रुपए की वसूली के लिए नगर निगम ने बनाई समितियां, कार्रवाई शुरू