नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नरेला सेक्टर A5 पॉकेट 1 की जनता को निगम चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए गए थे कि यहां पर साफ-सफाई और सिविल पाइपलाइन की अच्छी सुविधा दी जाएगी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद निगम पार्षद मिश्रा ने केवल एक-दो बार ही दौरा किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब किसी मामले को लेकर फोन करने पर भी वह फोन नहीं उठाते और ना ही यहां के हालात पर ध्यान देते हैं। विधायक और निगम पार्षद दोनों ही आम आदमी पार्टी से हैं।
वीओ: चुनाव के दौरान किए गए वादे केवल जुमला साबित हुए और बाद में किसी ने भी जनता की ओर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते जनता काफी हताश और नाराज नजर आ रही है।
पाइपलाइन की समस्या के कारण फ्लैटों के पास पानी भर जाता है और कई तरह के कीट पनप रहे हैं, जिससे बच्चे, बड़े और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली नगर निगम में आने पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। नरेला विधानसभा का हाल और भी खराब हो गया है, जिससे जनता हताश और निराश है।
फ्लैटों की हालत भी बेहद खराब है। जगह-जगह से टूटकर नीचे गिरने का खतरा है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार ने जनता फ्लैट बनाकर तो दे दिए, लेकिन केयरटेकिंग के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें बंद हैं। ऐसा लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
Tags: #नरेला #चुनावीवादे #जनताकीनाराजगी #आमआदमीपार्टी #दिल्लीनगरनिगम #साफसफाई #पाइपलाइनसमस्या #प्रशासनिकअधिकारी #फ्लैटोंकीहालत #बड़ाहादसा
रिपोर्टर: प्रदीप सिंह उज्जैन