मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों का होगा IIT की तर्ज पर विकास, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

08 Mar, 2024
Head office
Share on :

मुख्य बातें:

मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों को IIT की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

इन कॉलेजों में IIT के समान कैंपस और ज्ञान का प्रसार होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के विजन से भारत को तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने के प्रयासों को गति मिलेगी।

उज्जैन में डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर का उद्घाटन किया गया।

उज्जैन में खगोल विज्ञान एवं अंतरिक्ष अभियांत्रिकी धरोहर तथा नवाचार केंद्र, लेजर इंजिनियरिंग लैब और मेकर स्पेस लैब का उद्घाटन किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वैज्ञानिक परंपरा को हमारे यहाँ ऋषि परंपरा के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में हमारी संस्कृति का परचम लहरा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में डीपटेक एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन विक्रमोत्सव का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि देश का मान पुनर्स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे भारत वर्ष में भारतीय ज्ञान परंपरा की ध्वजा लहरा रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज खगोल विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये उज्जैन से ही एक महत्वपूर्ण कार्य का आरंभ किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध ज्ञान-परंपरा के कई रहस्य निरंतर उद्घाटित होते जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया स्वीकार कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खगोल विज्ञान में उज्जैन का विशेष महत्व है। भगवान महाकाल की नगरी से विज्ञान की धारा प्रवाहित हो रही है।

उन्होंने कहा कि उज्जैन विज्ञान की नगरी के नाम से दुनिया में स्थापित होगी।

मध्यप्रदेश में इंदौर-उज्जैन कॉरिडोर ज्ञान परंपरा का नेतृत्व करे

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि मध्यप्रदेश को नवीन ज्ञान परम्परा का केन्द्र बनाने के लिये इंदौर और उज्जैन कॉरिडोर इसका नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि आईआईटी इंदौर विस्तृत रोड मैप तैयार कर इसका क्रियान्वन कराएं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि आज उज्जैन में नवाचार, प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावतमक विद्यार्जन केंद्र का उद्घाटन कर इसकी नींव रखी गई हैं। आईआईटी इंदौर का यह डीपटेक रिसर्च सेंटर नई शिक्षा नीति के क्रियान्वन का एक उदाहरण है, जो नवाचारों को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।

TAGS : #मध्यप्रदेश , #इंजीनियरिंगकॉलेज , #IIT , #विकास , #मुख्यमंत्री , #डॉयादव , , #उज्जैन , #डीपटेक , #रिसर्च , #डिस्कवरी , #सेंटर , #खगोलविज्ञान , #अंतरिक्ष , #अभियांत्रिकी , #धरोहर , #केंद्र , #इंजिनियरिंग , #मेकरस्पेस , #लैब , #वैज्ञानिक , #भारत , #संस्कृति , #परंपरा DEEPA RAWAT

News
More stories
बरेली होकर गुजरने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की सूची जानिए इस खबर में