कोटा में तैयार हो रहे हैं पर्यावरण योद्धा: बीज संरक्षित करने वाले कहलाएंगे “हरियाली के दूत”

05 Jun, 2024
Head office
Share on :

कोटा, 05 जून 2024: बढ़ते तापमान से निपटने के लिए, सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट, वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड और यूनि कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने मिलकर “तुम मुझे बीज दो, मैं तुम्हें हरियाली दूंगा” नामक अभियान शुरू किया है।

कोटा: बढ़ता तापमान हम सभी के जीवन को बहुत बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है जिससे बचने के लिए सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट , वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड और यूनि कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया संस्था के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से तुम मुझे बीज दो में तुम्हें हरियाली दूँगा नामक अभियान की शुरूआत महालक्ष्मी पुरम से पर्यावरण योद्धा के प्रमाणपत्र वितरण से की गई | संस्था की अध्यक्षा डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की 2024 का साल अभी तक की सभी वैश्विक रिपोर्ट्स के अनुसार धरती का सबसे गर्म साल रहा है अतः हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि मिलकर इस तापमान को कम करने की दिशा में कदम उठाए क्योंकि शहरी (अर्बन) क्षेत्र में अर्बन हीट आइलैंड हमने कॉन्क्रेट और काँच के जंगल, ऊँची ऊँची इमारतें, सी सी और एस्फाल्ट की सड़कें विकास के नाम पर बनाये जिससे तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि हुई ।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अभी से नदियों में उफान आ गया क्योंकि अत्यधिक हीट की वजह से हमारे ग्लेसियर पिघल रहे है इसीलिए बीजों के संग्रहण का अभियान शुरू किया है | संरक्षक नीतू मेहता भटनागर ने कहा की इस अभियान में लोगों से पेड़ो आम, नीम, इमली, करंज, शीशम, जामुन, लीची, नींबू, चीकू, संतरे, मौसमी आदि के बीज संरक्षित कर संस्था को 15 जून तक जमा कराने का आग्रह किया है | इस दौरान जमा किये गए बीजों को पर्यावरण व मानव जीवन बचाने के लिए, भविष्य में तापमान को कम करने की दृष्टि से मानसून शुरू होते ही जुलाई के महीने में वन महोत्सव के दौरान कोटा के देवली अरब रोड स्थित स्मृति वन की मिट्टी में गाड़ दिए जायेंगे | इस अभियान में बीजों को एकत्रित कर जमा कराने वाले सभी नागरिकों को एनवायरनमेंट वारियर-पर्यावरण योद्धा के प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जायेगा जिसकी शुरुआत भी विश्व पर्यावरण दिवस के दिन महालक्ष्मी पुरम सोसाइटी के अध्यक्ष राम चन्द्र चोटिया, गौरव भटनागर, नरेन्द्र सिंह राजावत, नेत्रा प्रजापति, दृष्टि शर्मा, सीमा चौहान, कुशल चौहान, हर्ष शर्मा, जयेश शर्मा, प्रणव चंद्रयान, अर्नव चंद्रयान, रयाज खान, कौशल किशोर, रेखा, प्रणाली गोयल, राजेंद्र सिंह, नवीन लश्करी आदि से की I

News
More stories
अखिलेश ने लिया अपनी पत्नी डिम्पल की हार का बदला, डीएम के हांथ ले लिया जीत का प्रमाण-पत्र