धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने बिकिनी सीन को लेकर किया खुलासा, कहा- शूट करने से पहले काफी डरी हुई थीं !

05 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उनको अपनी मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र के साथ शुरुआत से ही बड़े पर्दे पर देखा गया था। ईशा अपनी मां की तरह ही एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। दरअसल, हाल ही में ईशा देओल ने अपने बिकिनी सीन को लेकर खुलासा किया है। यशराज की फिल्म “धूम” में बिकिनी सीन था।

ये भी पढ़े: शाहरुख खान की Jawan हुई Postponed, 2 जून को नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला !

Esha Deol in bikini. : r/IndianActressesHot
File photo

इसी बारे में एक्ट्रेस ने बातचीत करते हुए कहा है कि जब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उनसे बिकिनी पहनने को कहा तो वो श्योर नहीं थीं। ‘वह बिकिनी सीन शूट करने से पहले काफी डरी हुई थीं। उनके लिए ये करना एकदम डिफरेंट था। उस वक्त ईशा देओल ने डायरेक्टर से कहा था कि उन्हें एक दिन का समय चाहिए क्योंकि वो इसके लिए अपनी मां से परमिशन लेना चाहती थी।

धूम फिल्म में बिकिनी पहनने में डर रही थीं Esha Deol! मां हेमा मालिनी के रिएक्शन  ने कर दिया था हैरान - esha-deol-was-hesistant-to-wear-bikini-in-dhoom-movie  - Nari Punjab Kesari
File photo

ईशा देओल आगे कहती है कि- ‘छुट्टियों में उन्होंने मुझे बिकिनी पहनते देखा था, क्योंकि स्विम करते हुए आप और क्या ही पहनेंगो। आप या तो बिकिनी पहनेंगो या फिर स्विमसूट। जब मैं मां से पूछ रही थी तो उनका रिएक्शन बहुत ही अलग था। उन्होंने कहा कि- तुम को जो भी पहनना है पहनो।

दूसरी बेटी को जन्म देते ही इस बीमारी का शिकार हो गई थीं एशा, मां हेमा मालिनी  के कहने पर करवाया इलाज - Esha Deol Was Affected By Postpartum Depression  After Born
File photo

तुम जब अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती हो या छुट्टियों पर जाती हो तो पहनती हो ना। तो पहनो, बस इस बात का ध्यान रखना की अच्छे शूट किया जाए। बता दें कि फिल्म “धूम” साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। वहीं ईशा देओल ने फिल्म में शीना का रोल प्ले किया था।


deshhit news
DharmendraDharmendra and Hema Malini kee beti Esha DeolDharmendra ki beti kaun haiDharmendra NewsEsha DeolEsha Deol bikini sceneEsha Deol kaun haigadar movie sunny deolHema MaliniHema Malini ka husband kaun haiHema Malini ki beti kaun haiHema Malini ki familyhema malini love storyHema Malini NewsHema Malini wedding
News
More stories
शाहरुख खान की Jawan हुई Postponed, 2 जून को नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला !