नई दिल्ली: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उनको अपनी मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र के साथ शुरुआत से ही बड़े पर्दे पर देखा गया था। ईशा अपनी मां की तरह ही एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। दरअसल, हाल ही में ईशा देओल ने अपने बिकिनी सीन को लेकर खुलासा किया है। यशराज की फिल्म “धूम” में बिकिनी सीन था।

इसी बारे में एक्ट्रेस ने बातचीत करते हुए कहा है कि जब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उनसे बिकिनी पहनने को कहा तो वो श्योर नहीं थीं। ‘वह बिकिनी सीन शूट करने से पहले काफी डरी हुई थीं। उनके लिए ये करना एकदम डिफरेंट था। उस वक्त ईशा देओल ने डायरेक्टर से कहा था कि उन्हें एक दिन का समय चाहिए क्योंकि वो इसके लिए अपनी मां से परमिशन लेना चाहती थी।

ईशा देओल आगे कहती है कि- ‘छुट्टियों में उन्होंने मुझे बिकिनी पहनते देखा था, क्योंकि स्विम करते हुए आप और क्या ही पहनेंगो। आप या तो बिकिनी पहनेंगो या फिर स्विमसूट। जब मैं मां से पूछ रही थी तो उनका रिएक्शन बहुत ही अलग था। उन्होंने कहा कि- तुम को जो भी पहनना है पहनो।

तुम जब अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती हो या छुट्टियों पर जाती हो तो पहनती हो ना। तो पहनो, बस इस बात का ध्यान रखना की अच्छे शूट किया जाए। बता दें कि फिल्म “धूम” साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। वहीं ईशा देओल ने फिल्म में शीना का रोल प्ले किया था।