धरती मां के प्रति अपने कर्तव्य को मरने के 49 साल बाद भी कुछ इस तरह निभाता है यह भारतीय सैनिक कि चीनी सेना भी आखं मूंद कर करती है विश्वास।

02 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: हमारी दुनिया में कुछ इस तरह की रहस्यमय घटना होती है कि हम अचंभे में पड़ जाते है। यहां कुछ ऐसी घटनाएं भी घटती रहती है। जिसे सुलझाना कभी- कभी मुश्किल सा हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे सैनिक के बारे में बता रहे है जिनकी मुत्‍यु के 49 वर्ष बाद भी वो सेना में ड्यूटी दे रहे हैं। आप मानों या ना मानों लेकिन यह सच है।

एक सैनिक जो मरने के बाद भी 49 वर्षों से सरहद की कर रहा है सुरक्षा | The  Ghost Of An Indian Army Soldier Who Still Protects Border - Hindi Boldsky

ये भी पढ़े: क्या आपने कभी सुना है ? इस शख्स के बारे में जिसने मृत्यु के बाद भी किसी को नहीं दिखाया अपना चेहरा, हमेशा पहना रहता था मास्क।

याद में बनवाया गया है बाबा हरभजन सिंह मंदिर

एक सैनिक जो मरने के बाद भी 49 वर्षों से सरहद की कर रहा है सुरक्षा | The  Ghost Of An Indian Army Soldier Who Still Protects Border - Hindi Boldsky

पूर्वी सिक्किम में पंजाब रेजिमेंट के जवान हरभजन सिंह की आत्मा पिछले 49 सालों से सेवारत है। उनके चमत्‍कारों की वजह से ही उन्हीं की याद में बाबा हरभजन सिंह मंदिर भी बनवाया गया है। बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल मंदिर जेलेप्‍ला दर्रे और नाथू ला दर्रे के बीच में स्थित है और एक लोकप्रिय तीर्थ केंद्र है, जहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं और मन्‍नत मांग के जाते है।

मीटिंग अटेंड के लिए हरभजन सिंह के नाम की लगाई जाती है एक खाली कुर्सी

एक सैनिक जो मरने के बाद भी 49 वर्षों से सरहद की कर रहा है सुरक्षा | The  Ghost Of An Indian Army Soldier Who Still Protects Border - Hindi Boldsky

माना जाता है कि हरभजन सिंह की आत्मा, चीन की तरफ से होने वाले खतरे के बारे में पहले से ही उन्हें बता देती है और यदि भारतीय सैनिकों को चीन के सैनिकों का कोई भी मूवमेंट पसंद नहीं आता है तो उसके बारे में वो चीन के सैनिकों को भी पहले ही बता देते हैं ताकि बात ज्यादा नहीं बिगड़े और मिल जुल कर बातचीत से उसका हल निकाल लिया जाए। आप चाहे इस पर यकीं करें या ना करें पर खुद चीनी सैनिक भी इस पर विश्वास करते है। इसलिए भारत और चीन के बीच होने वाली हर फ्लैग मीटिंग में हरभजन सिंह के नाम की एक खाली कुर्सी लगाईं जाती है ताकि वो मीटिंग अटेंड कर सके।

Duty Beyond DeathIndia China Border LacIndian Army Chinajara hatke newsKnowledge NewsNathula In SikkimShrine of a soldier saint

Edit By Deshhit News

News
More stories
क्या आपने कभी सुना है ? इस शख्स के बारे में जिसने मृत्यु के बाद भी किसी को नहीं दिखाया अपना चेहरा, हमेशा पहना रहता था मास्क।