ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में विस्फोट: 9 कर्मचारी घायल, 2 की हालत नाजुक

22 Oct, 2024
Head office
Share on :

रुड़की: भारतीय सेना के लिए हथियार बनाने और उनका रखरखाव करने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के फिलिंग सेक्शन में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे एक बिल्डिंग पूरी तरह धराशाई हो गई और दूसरी बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास का पूरा क्षेत्र दहल गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

फिलिंग सेक्शन F6 के 152 नंबर बिल्डिंग में बमों के खोल को बॉयल्ड आउट करते समय यह विस्फोट हुआ। इस हादसे में 9 कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत नाजुक है और एक कर्मचारी लापता है। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। रेस्क्यू टीम ने धराशाई हुई बिल्डिंग के मलबे को हटाकर लापता कर्मचारी की खोज शुरू कर दी है। क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायलों को एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की है और इस संबंध में चिकित्सकों की राय ली जा रही है।

Tags : #ऑर्डिनेंस_फैक्ट्री #विस्फोट #खमरिया #भारतीय_सेना #हथियार #फैक्ट्री_हादसा #रेस्क्यू_ऑपरेशन #घायल

News
More stories
ड्रग इंस्पेक्टर की सख्त चेतावनी: प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर लगेगी रोक