पराली की समस्या से निपटने के लिए किसानों को मिलेंगे मशीनें

13 Sep, 2023
Head office
Share on :

पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal ) ने कहा कि धान की पराली से निपटने के लिए किसानों को 56000 महीने दी जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार धान की कटाई के आगामी मौसम में किसानों को पराली जलाने से रोकने के बाद से हर संभव कदम उठाएंगे।

धालीवाल ने कहा कि कृषि विभाग में मशीनें वितरित करेगा, जिससे बांटी गई मशीनों की संख्या 1,46,422 हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि 2018 से 2022 तक 90422 मशीनें किसानों को वितरित की जा चुकी है।

धालीवाल ने बताया कि अब छोटे किसान को भी सुपर सीडर हैप्पी सीडर से मशीनें मिलेंगी क्योंकि ऐसे उपकरण राज्य में 154 प्रखंडों में भेजे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 15 सितंबर के बाद के समय चतुर्थ श्रेणी से लेकर कृषि विभाग के निदेशक स्तर के अधिकारी तक खेती में रहेंगे अगर घर जाकर लोगों को पराली जलाने के प्रति जागरूक करेंगे ।

News
More stories
अब उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, NCERT का पाठ्यक्रम भी होगा लागू !