Fighter Video Song: फाइटर फिल्म का पहल गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण और ऋतिक कोशन की केमिस्ट्री लाजवाब है.
फाइटर का पहला गाना ‘शीर खोल गे’ रिलीज हुआ था। इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का डांस बिल्कुल लाजवाब है और इस गाने में हमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. शेर खुल गए विशाल-शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव द्वारा प्रस्तुत एक रोमांचक गीत है। वहीं इस गाने के बोल कुमार ने लिखे थे. “शेर खुल गे” का निर्माण विशाल और शेखर ने किया है। इस गाने को डू बॉस्को सीजर ने कंपोज किया था.
इस दिन होगी रिलीज
सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी इस एरियल एक्शन फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं ऋतिक के साथ सिद्धार्थ की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘वॉर’, ‘बैंग बैंग’ में एक साथ काम कर चुके हैं. खास बात बता दें कि फाइटर ऋतिक रोशन की पहली 3डी फिल्म है, जिसे लेकर वह बेहद एक्साइडेट हैं. वहीं फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Tags : SherKhulGaye , FighterOn25thJan , Fighter , Siddharth Anand , Hrithik Roshan , Deepika Padukone, Anil Kapoor

