अलीपुर, बाहरी उत्तरी दिल्ली – अलीपुर की ठेके वाली गली में 1 अक्टूबर को कागज के गोदाम के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। इससे पहले भी इस गली में कई बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, और बदमाशों ने गोदाम के अंदर आग भी लगा दी थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अलीपुर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और 6 दिन बाद तीन आरोपियों को बिंदापुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गौगी गैंग से संबंध रखते हैं और रंगदारी की मांग इसी गैंग के लिए की गई थी।
गौगी गैंग का आतंक
गैंगस्टर गौगी की रोहिणी कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन उसके गुर्गे अब भी दिल्ली के कई इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी नाबालिग हैं और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Tags : #अलीपुर #फायरिंग #रंगदारी #गौगीगैंग #दिल्लीपुलिस #अपराधसमाचार
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन