शाहदरा, पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना हुई, जहां फर्श बाजार थाना क्षेत्र में सुनील जैन नामक व्यक्ति को गोली लगने से घायल अवस्था में पाया गया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसे गोली मारी है। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है।
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि सुबह 8:32 बजे हमें PCR कॉल मिली कि दो लड़के बाइक पर गोली मार कर चले गए हैं। मौके पर पुलिस ने पाया कि सुनील जैन नाम के व्यक्ति को 3-4 गोलियां लगी हैं। सुनील जैन की मृत्यु हो गई है। सुनील जैन की बरतन की दुकान थी और वे 52 साल के थे। परिवार किसी प्रकार की धमकी मिलने की बात को खारिज कर रहा है।
Tags: #शाहदरा #गोलीबारी #सुनीलजैन #पूर्वीदिल्ली #पुलिसजांच #डीसीपीशाहदरा