Fukrey 3 First Song: पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा कीफिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी की अब तक सभी फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। ऐसे में अब इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का तीसरा पार्ट यानी फुकरे 3 जल्द ही आने वाली है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। वहीं, अब फुकरे 3 का पहला गाना ‘फुकरे वे’ भी जारी कर दिया गया, जो काफी एंटरटेनिंग है।
रिलीज हुआ ‘फुकरे 3’ का पहला गाना
‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी हमेशा चार्टबस्टर गानों से सजी रहती है. ऐसे में, मच अवेटिड ‘फुकरे 3’ के पहले गाने ‘वे फुकरे’ में हनी और चूचा के साथ पंडित जी भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ‘वे फुकरे’ गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. साथ ही गाने को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है और बोल शब्बीर अहमद ने दिए हैं. गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं फुकरे वे एक फुट-टैपिंग गाना है।
फिल्म में नजर नहीं आएंगे अली फजल?
बता दें कि इस बार भी ‘फुकरे 3’ में (Pulkit Samrat )पुलकित सम्राट, ,(Varun Sharma)वरुण शर्मा, (Manjot Singh)मनजोत सिंह और (Pankaj Tripathi)पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा (Bholi Punjaban) भोली पंजाबन के किरदार में ऋचा चड्ढा एक बार फिर फुकरों की क्लास लगाती नजर आएंगी।हालांकि इस बार फिल्म से अली फजल गायब रहने वाले हैं. ‘फुकरे 3’ को मृगदीप सिंह लांबा नेडायरेक्ट किया है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.