हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, मुरादाबाद और लखनऊ के लिए जल्द ही नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। एयरलाइंस कंपनियों ने सर्वे कर लिया है और यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद अप्रैल में इन शहरों के लिए सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
मार्च के पहले सप्ताह में गोवा, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई के साथ ही जम्मू एवं चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू की गई। यात्रियों की भीड़ देख अब एयरलाइंस कंपनियां जिन शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की मांग की गई थी, उसके लिए भी अपना नया एयरक्राफ्ट लाने की तैयारी कर रहीं हैं।
तारीख घोषित होने के साथ ही शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
वाराणसी एवं लखनऊ के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा शुरू करेगी और फ्लाई विंग मुरादाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। इनकी तारीख घोषित होने के साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। बेंगलुरू के लिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए तीसरी फ्लाइट भी अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है।
हिंडन एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयरलाइंस कंपनियों के सर्वे के बाद किसी ने आधिकारिक रूप से तारीख की सूचना नहीं दी है। उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए उड़ान को शुरू किया जाना है।
एयरलाइंस कंपनियों के सर्वे के बाद किसी ने आधिकारिक रूप से तारीख की सूचना नहीं दी है। उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए उड़ान को शुरू किया जाना है। अप्रैल से प्रयास होगा कि तीनों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाए। – उमेश यादव, निदेशक हिंडन एयरपोर्ट