पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने लगाया स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप

17 Oct, 2024
Head office
Share on :

रुड़की, झबरेड़ा: भक्तों वाली गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर जबरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का आरोप लगाया है। नीरज कुमार का कहना है कि ग्राम पंचायत की भूमि (खसरा नंबर 334) पर जबरदस्ती स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, जबकि यह केंद्र कस्बा झबरेड़ा में बनना था।

नीरज कुमार ने बताया कि खसरा नंबर 335, जो ग्राम पंचायत के तालाब की भूमि है, पर भी स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और सीएमओ हरिद्वार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई।

नीरज कुमार ने मीडिया को बताया कि झबरेड़ा में बंजर भूमि उपलब्ध होने के बावजूद, पुराने बने स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर भक्तों वाली में बनाया जा रहा है। उन्होंने मौजूदा प्रधान पर भी साठ-गांठ का आरोप लगाया है।

सीएमओ हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि भक्तों वाली में पहले से ही स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ था और मुख्यमंत्री की घोषणा (2019) के तहत उसका उच्चीकरण किया जा रहा है। संबंधित एजेंसी द्वारा भूमि की जांच के बाद ही निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Tags: #स्वास्थ्य_विभाग #प्राथमिक_स्वास्थ्य_केंद्र #रुड़की #झबरेड़ा #नीरज_कुमार #भक्तों_वाली

रिपोर्ट सीमा कश्यप

News
More stories
सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर हरियाणा और पंजाब को लगाई फटकार