पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के पिता का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

26 Sep, 2021
Head office
Share on :

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का निधन हो गया। पार्थिव ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। पार्थिव के पिता के निधन की खबर सुनकर क्रिकेट बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई।

आरपी सिंह ने जताया शोक

पार्थिव पटेल के पिता के निधन पर पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, जब भी मैं आपके घर जाता था, तो कुछ प्यारी यादें वापस आ जाती थीं, आपने हमेशा हमें अपने बच्चों की तरह माना। वह सदा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे उनकी आत्मा को शांति मिले। 

साल 2019 में पार्थिव पटेल (Parthiv Patel Father Death) के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उस समय वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। पार्थिव टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि इसके बाद वह टीम से अंदर बाहर होते रहे।

पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट और 38 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में पार्थिव के नाम 934, जबकि वनडे में उनके नाम 736 रन दर्ज है. पार्थिव ने दो टी20 इंटरनेशनल मैचों भी हिस्सा लिया. टेस्ट में उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टंप भी किए.  

पार्थिव पटेल ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 17 साल 152 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर रहे. 

News
More stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र में वक्तव्य, जानिए UNGA में क्या-क्या बोले?