प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत दिवस गुरुवार को वी.सी. से ’विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में प्रदेश की 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के खालवा ब्लॉक मुख्यालय में गुरूवार को जनजातीय सम्मेलन एवं वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल तथा जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य बातें:
- 1 मार्च 2024 को खण्डवा जिले में 84.94 करोड़ रुपये की लागत वाले 279 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
- यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया था।
- लोकार्पण किए गए कार्यों में सड़कें, पुल, स्कूल, अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।
- शिलान्यास किए गए कार्यों में पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
- मध्य प्रदेश के अन्य मंत्री और विधायक
कार्यक्रम का महत्व:
- यह कार्यक्रम खण्डवा जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
- इन कार्यों से जिले के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
- इससे जिले में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी समुदाय की परंपरा को शिखर तक पहुँचाया है। सरकार ने गरीब व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की हैं। कोई भी गरीब परिवार योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान योजना प्रारंभ की है। इसमें मरीज को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क मार्ग के मामले में मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बना है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हमने एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा भू-रकबे को सिंचित करने में कामयाबी हासिल की है।