नई दिल्ली: उत्तर – प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी में नाव पलट गई है। नाव पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस नाव में 30 लोग सवार थे। जैसे ही नाव डूबी, आसपास मौजूद लोगों ने जैसे- तैसे किसी तरह डूब रहे लोगों को बाहर निकाला। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे: तेलंगाना में भयंकर सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो गंभीर रुप से घायल !
जानकारी के मुताबिक, माल्देपुर घाट से नाव पर सवार होकर लोग जा रहे थे। इस दौरान गंगा नदी में पूरी नाव ही पलट गई। नाव पलटने के कारण क्षमता से ज्यादा सवार लोगों का होना बताया जा रहा है। जैसे ही नाव पलटी, आसपास के लोगों ने डूबते लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की।
फटाफट मदद को सामने आए लोगों की वजह से कई लोगों की जान बच गई। हालांकि, अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। लापता लोगों का आंकड़ा अभी तक पता नहीं लग सका है लेकिन पानी में डूबने की वजह से कई लोगों के मरने की आशंका जरूर जताई जा रही है।