उत्तर – प्रदेश के बलिया में नाव डूब जाने से चार लोगों की मौत !

22 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: उत्तर – प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी में नाव पलट गई है। नाव पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस नाव में 30 लोग सवार थे। जैसे ही नाव डूबी, आसपास मौजूद लोगों ने जैसे- तैसे किसी तरह डूब रहे लोगों को बाहर निकाला। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढे: तेलंगाना में भयंकर सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो गंभीर रुप से घायल !

गंगा में पलटी लोगों से भरी नाव, 4 की मौत; 20 से अधिक लापता

जानकारी के मुताबिक, माल्देपुर घाट से नाव पर सवार होकर लोग जा रहे थे। इस दौरान गंगा नदी में पूरी नाव ही पलट गई। नाव पलटने के कारण क्षमता से ज्यादा सवार लोगों का होना बताया जा रहा है। जैसे ही नाव पलटी, आसपास के लोगों ने डूबते लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की।

बलिया में भीषण हादसा, 40 सवारियों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, चार शव  बरामद, अन्य लापता- Hum Samvet

फटाफट मदद को सामने आए लोगों की वजह से कई लोगों की जान बच गई। हालांकि, अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। लापता लोगों का आंकड़ा अभी तक पता नहीं लग सका है लेकिन पानी में डूबने की वजह से कई लोगों के मरने की आशंका जरूर जताई जा रही है।

Balliadeshhit newsuttar Pradesh
News
More stories
TV की "राधा" को बिकिनी में देख लोगों ने कहा-ये सब देखकर मां सीता भी नाराज हो जाएंगी, एक्ट्रेस ने कर दी सबकी बोलती बंद !